Bettiha : मैनाटांड़ . प्रखंड मुख्यालय से रमपुरवा गांव में शनिवार की शाम को जदयू के वरीय नेता इंजीनियर रमेश प्रसाद के आवास पर आयोजित सदस्यता समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के मौजूदगी में सैकड़ों से ज्यादा महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधी आबादी के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. हमारे सीएम का ही देन है कि आज महिलाओं को हर एक क्षेत्र में आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया गया है. पहले महिलाओं की विकास पर कोई नहीं ध्यान दिया जाता था, लेकिन 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब से महिलाओं को नौकरी, राजनीति सहित कई क्षेत्रों में उन्हें आरक्षण देकर बराबरी का दर्जा दिया गया है. उन्होंने महिलाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उसका फायदा आप सभी उठायें. हमारी सरकार महिलाओं की उत्तरोत्तर विकास के लिए लगी है और आगे भी लगी रहेगी. मंत्री ने इंजीनियर रमेश प्रसाद को साधुवाद देते हुए कहा कि आपकी इस सफल प्रयास से ही 200 से ज्यादा महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जो अपने आप में एक पार्टी के लिए बहुत अच्छा काम है. महिलाओं के समर्थन से हम हम आगे बढ़ते रहेंगे. वहीं इंजीनियर रमेश प्रसाद ने मंत्री श्रवण कुमार, जदयू प्रदेश सचिव साकेत सिंह,सांसद सुनील कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा सहित अन्य जदयू के नेताओं को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, खूशबू कुमारी, रमाकांत प्रसाद, साहब यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है