26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग्रेजी शराब की खेप के साथ किशोर समेत दो गिरफ्तार

कालीबाग थाना क्षेत्र के राजगुरू चौक के समीप से पुलिस ने एक किशोर समेत दो तस्करों को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.

बेतिया. कालीबाग थाना क्षेत्र के राजगुरू चौक के समीप से पुलिस ने एक किशोर समेत दो तस्करों को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके द्वारा प्रयुक्त की गयी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्करो में बैरिया थाना क्षेत्र के एक विधि विरुद्ध बालक के अलावे नौतन के शिवराजपुर का मंटू कुमार शामिल हैं. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दु ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर शराब की खेप लेकर शहर में पहुंचे हुए है. इस दौरान नाकेबंदी कर राजगुरू चौक के समीप एक बाइक से आ रहे संदिग्ध को रोका गया. तलाशी लिये जाने पर उनके पास से शराब की बोतले बरामद की गई. तब पुलिस बाइक व शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर ली. उनके पास से 92 बोतल कुल 16 लीटर 560 मिलीलीटर एटपीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब व नीले रंग की एक बाइक बरामद की गई है. पकड़ा गया किशोर बैरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि मंटू कुमार नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर का रहनेवाला है. दोनों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel