बेतिया . शहर के किला मोहल्ला में बुधवार की दोपहर हुए लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कटिहार जाकर कोढ़ा गिरोह के ठिकाने से लूट की राशि को बरामद कर लिया है. हालांकि गिरोह के सदस्य पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते हीं फरार हो गये. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बुधवार को नगर के किला मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने झपटा मारकर मनीष कुमार नामक युवक से दो लाख रुपये लूट लिया था. तत्काल वहां सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किये जाने पर यह प्रमाणित हुआ कि इस घटना को कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान में गिरोह के सदस्य को चिन्हित करते हुए एक टीम कटिहार जिला के लिए रवाना हुई, जहां गिरोह के सदस्य के ठिकाने पर छापामारी की गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर गिरोह का सदस्य अपने ठिकाने से फरार हो गये. लेकिन, लूट के दो लाख रुपये बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि लूट की राशि को बरामद कर लिया गया है. लूटकांड में शामिल अपराधियों के संभावित ठिकाने पर अभी छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है