योगापट्टी. नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया चौक स्थित समान खरीदने जा रहे दो छात्रों को गांव के ही अमरेश राम सहित दर्जनों लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. दोनों घायल छात्रों की पहचान पिपरहिया गांव निवासी धीरज कुमार व प्रदीप कुमार के रुप में की गई है. वहीं दिव्यांग घायल युवक धीरज कुमार ने बताया कि वह चिउड़ा खरीदने चौक पर जा रहा था, तभी गांव के ही अमरेश राम के द्वारा विकलांग कहकर उसे चिढ़ाने लगे. मना करने पर गांव के ही चंदन राम, सुनिल राम, कमलेश राम सहित दर्जनों लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने सूचना देने पर परिजन पहुंचकर जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डयूटी पर तैनात डॉ स्वीटी रानी ने बताया कि मारपीट में आएं दोनों छात्रों का उपचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है