रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघवल-मठिया पंचायत के मठिया गांव में सोमवार को स्थानीय बगीचा में आसमानी बिजली (ठनका) गिरने से दो किशोर की मौके पर ही मौत गयी है. जबकि तीन जख्मी हो गए. घटना के बाद मृतकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया. वही तीन जख्मियों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतकों की पहचान मठिया गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी और नरकटियागंज प्रखंड के नौतनवा पचमवा गांव निवासी मो. रेजा का 15 वर्षीय पुत्र अशफाक अहमद के रूप में हुई है. अशफाक बचपन से ही मठिया निवासी अपने नाना अलाउद्दीन अंसारी के यहां पला-बड़ा था. जबकि जख्मियों की पहचान शहादत अंसारी का 22 वर्ष के पुत्र शमीम अंसारी, नजम मियां का 12 वर्षीय पुत्र अजीम अंसारी तथा धीरज कुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है