22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से महिला समेत दो पीड़ित, अस्पताल में भर्ती

अलग-अलग जगहों पर सांप के डंसने से दो लोग पीड़ित हो गये. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बगहा. अलग-अलग जगहों पर सांप के डंसने से दो लोग पीड़ित हो गये. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि पीड़ितों में पनियहवा हनुमानगंज निवासी कमल यादव की 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी तथा नवका टोला बड़गांव निवासी जयकिशोर चौधरी (45 वर्ष) सर्पदंश से बेहोश हो गये थे. इलाज के बाद दोनों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. लेकिन इलाज अभी जारी है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद निकल रही तेज धूप व गर्मी से सांप अपने बिलों से बाहर निकलते रहते है. जिससे इस मौसम में सांप के डंसने की घटना अक्सर बढ़ जाती है. गंडक बराज में बहकर आया एक व्यक्ति का शव वाल्मीकिनगर. गंडक नदी के पानी की बहाव के साथ नेपाल से एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति का शव गंडक बराज वाल्मीकिनगर के फाटक में आकर फंस गया. जिसकी सूचना पर त्रिवेणी पुलिस चौकी के प्रभारी महेश राय मांझी गंडक बराज के कंट्रोल रूम में पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. त्रिवेणी चौकी के प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों मुस्तांग के जूमसोम में आई बाढ़ के कारण तीन पुलिसकर्मी, चाइना के 7 नागरिक सहित 22 लोग लापता हो गए है. जिनकी खोज बूढ़ी गंडक नदी सहित नारायणी नदी में किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को ल्मीकिनगर से त्रिवेणी जाने वाले राहगीरों के द्वारा गंडक बराज के एक नंबर फाटक के पास एक शव के फंसे होने की सूचना दी गयी. नेपाली अधिकारी नेपाल सशस्त्र पुलिस के साथ कंट्रोल रूम में पहुंच कर जांच कर रहे है. महिला से मारपीट मामले में आधा दर्जन नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के सबुनी की एक महिला से मारपीट मामले में 6 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सबुनी निवासी प्रियंका कुमारी ने लिखित शिकायत कर बताया है कि वह 28 जून को अपने मकान में थी. तभी शाम में आरोपी हरवा हथियार लिए पहुंच गए. इनमें मुकेश भगत, रूबी देवी, फूला देवी, मधु देवी, रामजी साह, बाला देवी समेत पांच अन्य महिलाओं ने मिलकर गमछा फंसा कर गला दबाया. उससे सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिए. वही पति संतोष कुमार को सूचित किया तो पुलिस के 112 दल को कॉल करने पर वे उन्हें थाना ले गए. इस दौरान उनका 40 हजार का गहना चुरा लिया गया. उल्लेख है कि पूर्व में आरोपियों पर दो केश दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. बाइक चोरी मामले में अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज रामनगर. स्थानीय पुलिस ने बगहा की एक महिला के पति की बाइक चोरी मामले में अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बगहा की रागिनी कुमारी ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 28 जून को वह अपने भाई व नया टोला बहुअरी निवासी मंटू राय के घर गयी. जहां रात में हीरो कंपनी पैशन प्रो बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 6875 गायब हो गयी. सुबह देखने पर पता चला कि उनकी बाइक अज्ञात लोगों ने चुरा ली. काफी खोज के बाद भी उसका अता पता नहीं चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. विभिन्न पेंशनधारियों को लाइव टेलीकास्ट से करेंगे संबोधित चौतरवा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विभिन्न पेंशनधारियों को लाइव टेलीकास्ट यानी मुख्यमंत्री पेंशन धारियों को संबोधित जिसमें जून माह 2025 से सभी पेंशनधारियों को अब 1100 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. जिसको लेकर लगुनाहा चौतरवा पंचायत के विकास मित्र सह संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि विभिन्न पेंशनधारियों के बीच पंचायत अंतर्गत जागरूक कर रहे है. सभी पेंशनधारी कल पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का टेलीकास्ट को जरूर देखे एवं सुने. हालांकि जब इस बातों को पंचायत के विभिन्न पेशनधारी सुने तो खुशी से चेहरा खिल उठा. पीसीसी सड़क निर्माण होने से नगरवासियों को मिली राहत बगहा. नगर परिषद बगहा के वार्ड नंबर 30 एवं 28 के सीमांकन के पास 100 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगवा देने से आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. लेकिन गुरुवार को नगर परिषद वार्ड संख्या 28 एवं 30 के पश्चिमी सीमांकन चौराहे के पास 100 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराकर आम जनता को काफी राहत मिली. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि वार्ड संख्या 30 के पश्चिमी सीमांकन चौराहे के पास लालजी प्रसाद पान दुकान से राजेंद्र यादव के घर तक नाला निर्माण कार्य पूरा हो जाने से आम जनता एवं मोहल्ले वासियों को काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel