वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तेज रफ्तार में बाइक परिचालन के कारण लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है. इसी क्रम में सोमवार की दोपहर वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क पर भेड़िहारी कंपार्ड के समीप तेज गति में बाइक होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिस दौरान उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला के छितौनी गांव निवासी राजकिशोर साहनी (28 वर्ष) और दुर्गेश मिश्रा (32 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गये. राहगीरों द्वारा घायलों को आनन-फानन में भेड़िहारी स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया. इस बाबत जख्मी राजकिशोर साहनी ने बताया कि वह अपनी बहन के घर पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी गांव जा रहा था. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है