साठी. चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रविवार को भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सिकटा विधानसभा के गांव का दौरा किया. इस दौरान साठी पंचायत के परसौनी गांव में राम जानकी मंदिर परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीण महाबल यादव ने मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया. वहीं पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया. मंत्री के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पवन वर्मा और अर्जुन सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौनक हुसैन, महिला मोर्चा के शलमा खातून, साठी मंडल अध्यक्ष किरन देबी, लौरिया पूर्वी के मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी, पंकज वर्मा, शिवेंद्र शिबू मौजूद रहे. संवाद के दौरान परसौनी के ग्रामीणों ने मंत्री से पंडई नदी द्वारा कटाव का मुद्दा और मंदिर के चारदिवारी की मांग की. वहीं सोमगढ दुर्गा मंदिर में संवाद के दौरान ग्रामीणो ने बिजली, वृद्धा पेंशन, सड़क उच्चीकरण, जनवितरण का मुद्दा उठाया. जबकि समहौता गांव में पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के दरवाजे पर जन संवाद के दौरान पैक्स अध्यक्ष ने टेडा घाट पुल से दुमदुमवा गांव तक पकी सड़क की मांग की और कहा कि 100 मीटर सड़क नहीं बनने के कारण 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. मंत्री श्री दूबे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं को सुनकर उसका निदान कराना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताना है. मंत्री ने कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है. इसके पहले रात तो रात है दिन में भी घर सुरक्षित पहुंचना मुश्किल था. शिक्षा और विकास बिहार में तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है