बगहा/ठकराहा.
बगहा बाजार निवासी सुरेश गुप्ता (पूर्व मुखिया) की पोती वर्णिका गुप्ता ने नीट-यूजी 2026 की परीक्षा में 3960 रैंक लाकर परिवार के साथ पूरे बगहा का नाम रौशन किया है. वर्णिका के पिता आशीष आनंद गुप्ता जर्मन कंपनी में निदेशक के रूप में दिल्ली में कार्यरत है ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है. वर्णिका ने 12 वीं की बोर्ड में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर दिल्ली एनसीआर में है टॉप किया है. नीट परीक्षा में पहले प्रयास में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होकर पूरे बगहा का नाम रोशन किया है. वर्णिका गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है.ठकराहा
प्रखंड की रिया कुमारी ने नीट परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर इतिहास रचा है. रिया के पिता ललन पांडेय एक साधारण किसान हैं. उसकी प्रारंभिक शिक्षा ठकराहा में हुई. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और गोरखपुर से हुई. नीट परीक्षा उसे 9502 रैंक मिली है. रिया के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा हासिल की और घर पर ही तैयारी की. ठकराहा बीडीओ शांभवी श्रीवास्तव, मुखिया शोभा तिवारी, पूर्व मुखिया रमिला देवी, प्रखंड प्रमुख अंजू कुशवाहा ने उसकी सफलता पर बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है