बेतिया. मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सात जुलाई की सुबह गन्ने के खेत में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को मामले में पंचायती बुलायी गयी. जहां मामले में साक्ष्य मिटाने व घटना को रफा-दफा करने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर इस वारदात में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वीडियो बनाने वाले मोबाइल व ग्रामीण पंचों का हस्ताक्षरित कागजात भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि सात जुलाई की सुबह पीड़िता अपने घर से उत्तर गन्ने के खेत में घास काटने गयी थी. उसे अकेला देखकर एक आरोपित राजा बाबू जबरन उसे गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. अन्य दो लोग खेत के बाहर रखवाली करने लगे. फिर किशोरी को तरह-तरह की धमकी देकर सभी चले गये. इसके बाद वह घर आकर इसकी जानकारी दी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जिससे ग्रामीणों को इस घटना के बारे में पता चला. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस मामले में साक्ष्य को मिटाने एवं मामला को रफा दफा करने के उद्देश्य से पंचायत किया जा रहा था. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के गोरा सेमरा वार्ड 14 निवासी राजा बाबू आलम, इकबाल अंसारी व एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिस मोबाइल से घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया था, पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है. ग्रामीण पंचों द्वारा हस्ताक्षरित पंचनामा का कागजात भी पुलिस ने जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, दारोगा अंकित कुमार, अनल कुमारी, बिहारी प्रसाद निराला, प्रशिक्षु दारोगा भानु प्रकाश व थाने के रिजर्व गार्ड शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है