बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ज्ञानी जी के टोला में गुरुवार को छात्रा से दुर्व्यवहार करने एवं छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. शुक्रवार को गांव के दर्जनभर से अधिक लोग स्कूल गेट पर पहुंच प्रदर्शन करने लगे. सभी मामले के आरोपी को जेल भेजने व स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे विद्यालय समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार, कृष्णा साह, मनोज साह, फुलदेव चौधरी, अजय साह, अक्षय लाल मुखिया, राजेश चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, लालबाबू चौधरी, सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि विद्यालय में कोई भी घटना घटती है तो उसके लिए जिम्मेवार विद्यालय के शिक्षक होते हैं और इसके लिए शिक्षकों को अपने विभाग और पुलिस को सूचना देनी चाहिए, लेकिन इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक ऐसा नहीं करते हैं. इसका मतलब है कि उनके मिली भगत से यह कार्य हो रहा है. इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया कि मामले में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है