रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से बाहर निकल गुदगुदी पंचायत के बलुअहवा गांव के पास तीसरे दिन भी तेंदुआ डेरा डाला है. ट्रैकिंग के क्रम में रविवार को इसका ताजा पग मार्क उक्त गांव के समीप वन कर्मियों को मिला. इससे अभी तक ग्रामीणों में भय का माहौल रहा. ट्रैकिंग के क्रम में तेंदुआ के मसान नदी में पानी पीते ट्रैक किया गया. उसकी गतिविधियों को जानने के लिए चिउटहा वन प्रक्षेत्र से एक रेस्क्यू दल ने सोमवार को आकर लोकेशन पर ट्रैकिंग किया. लेकिन उनको तेंदुआ के ताजा पग मार्क नहीं मिले. वन कर्मियों ने फिर से ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर सतर्क रहने को कहा है. रात में घर से बाहर नहीं निकले. गौरतलब है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व चिउटहा जंगल से भटककर बीते चार दिनों से एक तेंदुआ की चहलकदमी रिहायशी क्षेत्र में दिख रही हैं. इस संबंध में चिउटहा रेंजर अमित कुमार ने बताया कि तेंदुआ का रविवार को ताजा लोकेशन बलुअहवा गांव की सरेह में मिला. फिर आज लोकेशन नहीं प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है