21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नौतन प्रखंड के जमुनिया पंचायत में मुख्यमंत्री संपर्क योजना से बन रहे सड़क में अनियमितता को लेकर दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया है एवं जिला प्रशासन से जांच कर करवाई का मांग किया है.

जगदीशपुर. नौतन प्रखंड के जमुनिया पंचायत में मुख्यमंत्री संपर्क योजना से बन रहे सड़क में अनियमितता को लेकर दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया है एवं जिला प्रशासन से जांच कर करवाई का मांग किया है. प्रदर्शन कर रहे रुपेश कुमार, दिनेश कुमार, सत्या पासवान, वैद्यनाथ पासवान, अमेरिका पासवान, हिमांशु कुमार, शुभ नारायण पासवान, नीतू शाही, नंद किशोर पासवान, ललटू पासवान, रंजीत पासवान सहित दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि झखरा मुख्य सड़क से जमुनिया मझरिया किशुन तक हो रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. मानक को ताक पर रख संवेदक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. संवेदक नागेंद्र प्रसाद द्वारा मनमाने व घटिया किस्म का सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत संवेदक से कि गई बावजूद भी घटिया निर्माण कराया जा रहा है. बताया कि 20 एमएम से भी कम पीचिंग की जा रही है, जो महज कुछ ही दिनों बाद टूट जाएगा. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है. जांच कर कार्रवाई नही करने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं संवेदक नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों कि शिकायत मिली है. गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel