चनपटिया (पचं). सड़क हादसे में जख्मी चुहड़ी निवासी दीपू राम की मौत के बाद थाने पर आवेदन देने गये ग्रामीणों व पुलिस के बीच बुधवार को सुबह हिंसक झड़प हो गई. आरोप है कि इस दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद ग्रामीण शव लेकर थाने पहुंच गये. घेराव कर दिया. आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. इसमें चुहड़ी निवासी विनोद बैठा बुरी तरह से घायल हो गए. चुहड़ी के ही मनु यादव, खैरवा की ललिता देवी, सुजीत कुमार, अमित कुमार को हल्की चोटें आयी. पुलिस लाठी से घायल विनोद बैठा को इलाज के लिए जीएमसीएच ले जाया गया है. पुलिस का दावा है कि ग्रामीणों की ओर से पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व पथराव किया गया. जवाब में भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. सूचना पर पहुंची चनपटिया, कुमारबाग, शनिचरी, योगापट्टी, मनुआपुल, गोपालपुर, कालीबाग आदि थानों की पुलिस ने उग्र ग्रामीणों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा. एसडीपीओ सदर टू रजनीश कुमार प्रियदर्शी, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. थाने पर पहुंच निरीक्षण के बाद लापरवाही पाये जाने पर सिरिसिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को सस्पेंड कर दिया है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. डॉ शौर्य सुमन, एसपी बेतिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है