चनपटिया. प्रखंड क्षेत्र के दो बूथों पर तैनात बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) पर लापरवाही बरतने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. मतदाता सूची कार्य में लापरवाही के आरोप में बूथ संख्या 187 के बीएलओ मुखलाल मांझी और बूथ संख्या 129 के बीएलओ अशर्फी राम के खिलाफ प्रपत्र (क ) गठित करने की चेतावनी दी गयी है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में बार-बार निर्देशों के बावजूद दोनों बीएलओ द्वारा अपेक्षित जिम्मेदारी नहीं निभाई गई. उनके कार्य में गंभीर लापरवाही और उदासीनता पाई गई है. जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुई है. इस संबंध में बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि यदि इसके बाद वे सुधार नहीं करते हैं तो उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड प्रशासन ने सभी बीएलओ को चेतावनी दी है कि वे अपने कार्यों में पूरी जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ योगदान दें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है