23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो प्रखंडों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जल जमाव, विरोध में प्रदर्शन

बारिश का पानी जमे रहने से आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

योगापट्टी . दो प्रखंडों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर दोनवार गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश का पानी जमे रहने से आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सड़क पर जल जमाव होने से आवागमन में ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सबसे ज्यादा महिलाओं और स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है. स्थानीय ग्रामीण महिला मालती देवी, लालमती देवी, बुलेट यादव, सरस्वती देवी, आरती देवी, कविता देवी, कुसुम देवी, दिनेश साह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मामूली बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ जा रही हैं. मुख्य सड़क पर जलजमाव से आवागमन में भी परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाली नहीं होने से मुख्य सड़क पर बारीश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. यह गांव का भी मुख्य सड़क है. इस पर स्कूली बच्चों समेत पूरे गांव का आवागमन इसी रास्ते से होता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक तक की गयी है. इस सड़क पर जल जमाव की समस्या से सबको कई बार अवगत कराया जा चुका, लेकिन अब तक कोई सामाधान नहीं हो सका. जल जमाव के कारण गांव में संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel