नरकटियागंज/गौनाहा. महात्मा गांधी के प्रपौत्र और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने नरकटियागंज में नागरिक जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा,जिस तरह हमारे पूर्वजों ने चंपारण में सत्याग्रह किया था, उसी तरह अब हमें फिर से एक संग्राम के लिए तैयार होना होगा. तुषार गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कुछ महीनों पहले चुनाव हुआ.जनमत विपरीत था, लेकिन परिणाम कुछ और निकले. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव चोरी कर लिया गया और अब बिहार में मताधिकार को ही छीनने की साजिश रची जा रही है.अगर मताधिकार छीन लिया गया तो सिर्फ आपका वोट नहीं, आपकी नागरिकता भी आपसे छिन जाएगी. और जिस देश में नागरिकता ही लूट ली जाए, वह देश रह ही नहीं जाता.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था भी सत्ता की मंडली का हिस्सा बन चुकी है, जिससे लोकतंत्र को गहरा खतरा उत्पन्न हो गया है. श्री गांधी ने नगर के शहीद चौक पर स्थापित गांधी और भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदाता विलोपन का औजार बन गया है. सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बहाने आम लोगों को धीरे-धीरे वोटर लिस्ट से बाहर कर रही है. उन्होंने दावा किया कि यह एक सोची-समझी रणनीति है जिसके तहत वंचित तबके को मतदान प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन नागरिक समाज समन्वय समिति क ओर से किया गया. पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनौवर आलम ने तुषार गांधी को अंग वस्त्र, महात्मा गांधी का तैल चित्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकुंद मुरारी राम ने किया. मौके पर शिक्षाविद छोटेलाल प्रसाद, समाजसेवी अवध किशोर सिन्हा, डॉ. आफताब आलम, अरमान शाह, अफसर इमाम समेत अनेक बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार नफरती सोच और नफरती हुकूमत को बदलने को लेकर तुषार गांधी ने पहली बार अपने पूर्वजों की धरती चम्पारण के भितिहरवा मे आकर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला से माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तुषार गांधी और मुख्य अतिथि डॉ सुनीलम, बिशिष्ट अतिथि विजय प्रताप और गुड्डी कुमारी रही. वहीं अपने संबोधन में तुषार गांधी ने बताया कि भारत 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन आज सत्ताधारियों की वजह से देश गुलामी की ओर जा रहा है. अगर देश को बचाना है तो सत्ता बदलना जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोई नेता अधिकारी नहीं हूं, मैं भी आम नागरिक हूं, लेकिन मुझे बहुत दुख हो रहा है कि यहां की जनता अपना-अपना समस्याओं से मुझे अवगत करा रही है. सत्ताधारियों से लड़कर इन सभी समस्याओं का समाधान, हम सभी मिलकर करेंगे. राजकुमार शुक्ला की प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्प साठी. महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने शनिवार को राजकुमार शुक्ला महाविद्यालय में पहुंचकर राजकुमार शुक्ला की प्रतिमा पर फूल चढ़कर माल्यार्पण किया. अपने संबोधन में तुषार गांधी ने कहा कि वर्तमान सरकार में देश की स्थिति विभाजनकारी है. जिसका हम विरोध करते हैं. अगर ऐसी स्थिति देश की रही तो गृह युद्ध छिड़ जाएगी. पंडित राजकुमार शुक्ल के निवेदन और बा के कहने पर गांधी जी चंपारण आए थे. चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत बापू के नेतृत्व में चंपारण से हुई थी. इसमें पंडित राजकुमार शुक्ल का अहम योगदान था. आज हमारे लोकतंत्र को बचाने की शुरुआत चंपारण से हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की चुनाव चोरी करके किया गया है. इस तरह बिहार में ना हो जाए, इसे बचाने के लिए आया हूं. जिसमें आप सबों का सहयोग चाहिए. तुषार गांधी के साथ शाहिद कमाल गुड्डी, अलाउद्दीन, अभिषेक प्रियदर्शी, सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, भाकपा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति, राजनेता अहमद अली, गंगा प्रसाद वर्मा, कॉलेज के प्राचार्य राहुल कुमार, महाविद्यालय के अध्यक्ष सह एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी सहित भाकपा नेता व कालेज प्रशासन के सभी कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है