नरकटियागंज. शेरहवा पंचायत के बहुअरवा खुर्द गांव में झोला छाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान भंटाडीह गांव निवासी राम करन साह की पत्नी मीना देवी (38) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, मीना देवी को बुखार था. रविवार को बहुअरवा खुर्द के झोला छाप डॉक्टर की सलाह पर नरकटियागंज कृषि बाजार रोड स्थित एक जांच केंद्र में ब्लड टेस्ट कराया गया. इसके बाद डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन दिया, जिसे लेते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में परिजन उसे रामनगर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है