मैनाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी है. जबकि एक नाबालिग घायल हो गयी है.पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के तिलंगही बहुअरवा गांव निवासी हरलाल राउत की पत्नी प्रभावती देवी मंगलवार के शाम अपने घर में घरेलू काम कर रही थी. इसी दौरान उसे कुछ काटने जैसा एहसास हुआ. तबतक उसने देखा कि एक सांप जमीन के अंदर बने बिल में घुस रहा है. तुरंत उसने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. सर्पदंश से प्रभावती देवी कुछ देर बाद बेहोश हो कर गिर पड़ी. आनन फानन में परिजनों के द्वारा बेहोशी हालात में प्रभावती देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभावती देवी के सर्पदंश से हुई मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना में इनरवा के खमिहा गांव में घटी है. मंगलवार की शाम को खमिहा निवासी लालबहादुर साह की तेरह वर्षीय पुत्री सुमेधा आर्य को सांप ने काट लिया. सुमेधा आर्य अपने घोटा पर गयी थी. उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेतिया रेफर कर दिया. जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं वह खतरे से बाहर भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है