नौतन. थाना क्षेत्र के धुमनगर अंसारी टोला में रविवार की दोपहर एक विवाहिता की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई. ग्रामीण के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस बाबत मृत विवाहिता निसरत खातून की मां आयसा खातून आलमगंज बजार मझौलिया निवासी ने अपने पुत्री की मौत बीमारी का कारण बताया. पुलिस को बताया कि पेट की खराबी के कारण उसके पुत्री की मौत हुई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मृत विवाहिता के माता द्वारा बीमारी से मौत की बात बताई गई है. पुलिस ने लिखित आवेदन लेकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है