लौरिया.अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक महीने के 9, 15 और 21 तारीख को लगने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमे में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान डॉ चांदनी सिंह ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप,वजन, हीमोग्लोबिन,यूरिन,एच आई भी, शुगर एलबोमिना आदि अन्य जांच कर आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिया गया. वहीं गर्भवती माताओं को जांचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन,आयरन व फोलिक एसिड का टेबलेट, कैल्शियम आदि दवा का मुफ्त में वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है