वाल्मीकिनगर.
पड़ोसी देश नेपाल के शिवपुरगढ़ी में शनिवार संध्या लक्ष्मी आमा समूह ने महिला सशक्तिकरण तथा हिंसा न्यूनीकरण संबंधी कार्यक्रम किया . लक्ष्मी आमा समूह की अध्यक्ष भागीरता धर्ती ने अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि त्रिवेणी गांव पालिका के वार्ड नंबर सात के अध्यक्ष उमेश कार्की थे. उन्होंने बताया कि समाज में छिपे हुए विकृति को जनचेतना मूलक कार्यक्रम के माध्यम से कम किया जा सकता है. इसलिए इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देना हम सभी का कर्तव्य है.सब इंस्पेक्टर महेश राय मांझी ने बताया कि कंधे पर जिम्मेदारी, हृदय में ईमानदारी तथा मस्तिष्क में समझदारी को लेकर आगे बढ़ने से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. कार्यक्रम में शोभा क्षेत्री, जामा प्रसाद पल्ली, विष्णु खनाल तथा कृष्णा मल्ल ने भी अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर सरिता भट्टराई सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है