–चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, बेतिया. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में जिले सभी प्रखंड नगर और मंडल अध्यक्षों के साथ कांग्रेस कार्यालय बेतिया केदार आश्रम में बैठक कर सभी नवनियुक्त मंडल नगर और प्रखंड अध्यक्षों के साथ को-ऑर्डिनेटर और प्रभारी सहित मीटिंग कर बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए, कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बैठक में को-ऑर्डिनेटर अभिनव संगम के द्वारा सभी नवनियुक्त मंडल नगर और प्रखंड अध्यक्ष को, माई बहिन मान योजना के तहत सबसे मुखर से बातें बताई गई, वहीं उनके द्वारा कहा गया कि बूथ स्तर तक सभी योजनाओं को कांग्रेस की तरफ से पहुंचाया जाए, ताकि सभी माता बहनों का इसका लाभ मिल सके, वही अभिनव संगम के द्वारा बताया गया कि माई-बहिन बहन मान योजना के तहत सभी माता बहनों को इसकी लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और कर कोड पर और इस पर दिए गए नंबरों पर मिस कॉल करना अनिवार्य है ताकि महागठबंधन की सरकार अगर बिहार में बनती है तो सभी को इसका लाभ आसानी से मिल सके, सभी पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष का एक निर्देश दिया जिला अध्यक्ष के द्वारा एक निर्देश दिया गया कि आप, 15 दिन के अंदर अपने बूथ स्तर तक सभी कमेटी को तैयार करके जिला कमेटी को जल्द से जल्द जल्द से सुपुर्द करें, मौके पर उपस्थित नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र आनंद मिश्रा, बगहा विधानसभा प्रभारी प्रिंस कुमार, रामशंकर दूबे, जिला कार्यालय प्रभारी मोहम्म्द हसन, डा. अबुलैश हसन, मोतिउर्रहमान अंसारी, मोहम्मद जुबैर खान, सीतलाल राम, उमेश गुप्ता, दीपेन्द्र कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार मिश्रा, अजय वर्मा, आनंद कुमार चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है