लौरिया . रामनगर रोड से सिसई गांव तक जाने वाला मुख्य मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस सड़क में कई गड्ढे बन गए हैं, जिससे मार्ग की हालत जर्जर हो गई है. प्रतिदिन राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं. इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही मरम्मत का कोई कार्य शुरू हुआ. स्थानीय निवासी मुकेश यादव, अलाउद्दीन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का खतरा सर पर मंडरा रहा है और यह मार्ग बाढ़ के समय एकमात्र संपर्क मार्ग होता है। अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई, तो बाढ़ की स्थिति में गांव का संपर्क पूरी तरह कट सकता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क पर डामर और गिट्टी डालकर जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है