बगहा. बउकी माई स्थान पर मां दुर्गा की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा के दूसरे दिन धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान बनारस से आये महा पंडितों में शुभम त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी, सुरेश मिश्रा, श्रीकांत दीक्षित, प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय मंत्र उच्चारण के साथ पूजा -पाठ मंगलवार को भी जारी रहा. इस मौके मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मां दुर्गा के प्रति लोगों आस्था का माहौल देखा जा रहा है. जहां दिन भर महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों के सहयोग से यह पूजा पाठ जारी है. रानू सिंह उपाध्यक्ष ने लोगों लोगो से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील किया है. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भी भाग ली. प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए लोगों की जनसैलाब उमड़ पड़ी थी. जजमान में अमरेंद्र कुमार,नीलम कुमारी, मुन्ना गुप्ता, उर्मिला देवी, राजन गुप्ता, पूनम गुप्ता, राम उग्र कुशवाहा शामिल रहें. वहीं दूसरे दिन बाबा रमाकांत साहनी, इंद्रसेन पांडेय, पारस कुशवाहा, गंगा महतो, राम अवध साहनी, ध्रुव कुशवाहा,नंदकिशोर साहनी, मंटू साहनी, राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,छांगुर साहनी, राम, विजयी राम, छोटे लाल कुशवाहा, श्रीकांत उपाध्याय, सिंहासन राम सरल चौधरी,सुरेश कुशवाहा आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है