27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवर लोड ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली मामले में तीन ट्रैक्टर चालक व मालिकों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज

जिला परिवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक ने ओवरलोड वाहन जांच के क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के साथ ओवरलोड काटे गए चालान को फाड़ने मामले में नौरंगिया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बगहा. जिला परिवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक ने ओवरलोड वाहन जांच के क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के साथ ओवरलोड काटे गए चालान को फाड़ने मामले में नौरंगिया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रवर्तन अवर निरीक्षक ने दिए आवेदन में ट्रैक्टर ट्राली चालक व मालिक एवं वाल्मीकि नगर थाना के सतपुर सहरिया गांव निवासी राहुल सिंह ,नौरंगिया थाना क्षेत्र मदनपुर गांव निवासी मदन यादव एवं नौरंगिया गांव निवासी मनोज रौनियार को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं उन्होंने यह भी लिखा है कि पिछले दिन बुधवार को दोपहर मदनपुर चौक के समीप करीब 12 बजे वाहन जांच किया जा रहा था. जांच के क्रम में कुल छह ट्रैक्टर ट्रॉली ईट लदी ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया था. जिसमें सभी को ओवरलोड का फाइन चालान काटा गया. लेकिन तीन ट्रैक्टर ट्राली चालक एवं मालिकों द्वारा जबरन चलन को कैंसिल करने का दबाव दिया जाने लगा. जब कैंसिल नहीं करने पर चालान को फाड़ते हुए बदसलूकी करने लगे और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगे. जिसको लेकर विभागीय स्तर पर चिन्हित तीन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक एवं मलिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel