मधुबनी.धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा पंचायत के गोबरहिया गांव में गत दिवस मंगलवार को अर्धनिर्मित दुकान रूपी भवन में शटरिंग कार्य चल रहा था कि 11 हजार की तार से संपर्क में आ गया. जिससे जीउत राम का 19 वर्षीय पुत्र सुधीर राम की मौत हो गई. ज्ञात हो कि शटरिंग ठेकेदार अजय कुशवाहा ने बताया कि मेरे द्वारा धीरज को मना किया था कि आज काम नहीं होगा.बारिश हुआ है और डीजल लेने चला गया.बाद पता चला कि करंट लग गया. जिसके कारण मौत हो गई .वही मकान मालिक के भाई दिन दयाल के द्वारा यह बताया गया कि मैं बाहर हूं आज काम बंद रहेगा. फिर भी काम को अंजाम दिया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शी साबिर अंसारी और वकील अंसारी के द्वारा डंडे से छुड़ाया मगर तब तक लेट हो चुकी थी. मृतक के पिता जीउत राम ने बताया कि रोज के भांति आज भी मजदूरी करके खाना खाकर घर से निकला था. ज्यों ही 10 बजे खबर आई कि आप के पुत्र को करंट से मौत हो गई.मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच तफ्तीश कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.धनहा थाना प्रभारी धनंजय कुमार मृतक के स्वजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है.शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है