नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र राजपुर गांव में चाकूबाजी मामले में घायल युवक के पिता मृत्युंजय मिश्र के आवेदन पर शिकारपुर पुलिस ने पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. घटना 17 जुलाई की देर शाम की है. जब उनका बेटा मुरारी मिश्र नरकटियागंज से टेंपो चला कर घर लौट रहा था. गांव के गढ़ी माई स्थान के पास दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने टेंपो को जबरन रोका और उतरते ही मुरारी पर हमला कर दिया. आरोप है कि अखिलेश राम, शुभम राम, मेराज अंसारी, नेसार अंसारी और भोला अंसारी ने पहले मुरारी के साथ मारपीट की, फिर उसकी गले की चेन और पॉकेट से आठ हजार रुपये भी छीन लिए. इसके बाद आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर मुरारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद मुरारी खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. होश आने के बाद मुरारी ने हमलावरों की पहचान की और उनके नाम बताए. थानाध्यक्ष ज्वला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है