मझौलिया. थाना क्षेत्र के बखरिया चौक स्थित एनएच 727 पर बड़े भाई की शादी का कार्ड देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी मोहन राम के 30 वर्षीय पुत्र आशु राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 24 अप्रैल को आशू की बड़े भाई की शादी है. इसको लेकर आशू शादी का कार्ड बांटने के लिए अपने घर से सुगौली के लिए जा रहा था. तभी मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया चौक स्थित एनएच 727 पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, आशू की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिस घर में बड़े भाई के शादी की तैयारी चल रही थी. मंगलगीत हो रहे थे. वहां अब छोटे भाई की मौत से मातम पसर गया है. माता-पिता बदहवास है. भाई बहन भी बिलख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है