21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : 57 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

इनरवा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में पुलिस ने अति प्रशोधित नेपाली गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Bettiah : नरकटियागंज . इनरवा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में पुलिस ने अति प्रशोधित नेपाली गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 17 मई को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हियां स्थित सेमरवारी पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान बीआर 09 एच 0761 नंबर के बोलेरो गाड़ी की जांच की गयी. बोलेरो में छिपाकर गांजा रखा गया था. गांजा को जब्त करते हुए इनरवा थाना के सकरौल गांववार्ड 12 निवासी धर्मराज कुमार को गिरफ्तार किया गया. गाड़ी से कुल 57.880 किलो गांजा बरामद हुआ. हालांकि बोलेरो का चालक नरेन्द्र कुमार साह, जो खम्हियां का निवासी है, मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार धर्मराज कुमार की निशानदेही पर गांजा और बोलेरो गाड़ी जब्त की गई. छापेमारी दल में इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू जी दूवे और रविन्द्र सिंह शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि सभी थानो को अलर्ट किया गया है. मादक पदार्था की तस्करी हो या शराब की तस्करी किसी को नही बख्शा जाएगा. धर्मराज कुमार ने धंधे में संलिप्त कई नामों का खुलासा किया है. पुलिस धर्मराज की निशानदेही पर जहां मुख्य तस्करो तक पहुंचने की फिराक में है वही धंधे में संलिप्त नरकटियागंज, चनपटिया, रामनगर, बगहा, और नेपाल के भी तस्करो को दबोचने की जुगत में है. जब्त 57 किलो गांजा नरकटियागंज के रास्ते बनारस और दिल्ली पहुंचायी जानी थी लेकिन पुलिस ने उसे विफल साबित कर दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि धर्मराज ने कई खुलासे किये है. जल्द ही इसमें संलिप्त लोगो को पकड़ा जाएगा. तस्कर के साथ भारी मात्रा में जब्त गांजा की बरामदगी मामले में इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार पुरस्कृत होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel