नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने मोहर्रम के दौरान कट्टा लहरा कर माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान शिवगंज निवासी समीर आलम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि शिवगंज की ओर से आ रहे जुलूस में उक्त युवक शामिल हो गया और जैसे ही जुलूस अस्पताल चौक की ओर बढ़ा युवक हाथ मे कट्टा लहरा कर दिखाने लगा. युवक को कट्टा लहराते देख वहां मौजूद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम जुलूस में देशी कट्टा लेकर पहुंचे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. कट्टा जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है