24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्राट चौधरी दलबदलू नेता, चुनाव लड़ने की ताकत नहीं…, JDU विधायक ने BJP के मंत्री और डिप्टी सीएम पर बोला हमला

भागलपुर जिला अन्तर्गत गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल एकबार फिर विवादित बयान के कारण चर्चे में हैं. एकबार फिर गोपाल मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर तीखा हमला किया है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी पर भी हमला बोला है.

भागलपुर जिला अन्तर्गत गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल एकबार फिर विवादित बयान के कारण चर्चे में हैं. हाल में ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के उपर लगाये उनके आरोपों को जदयू ने अभी सफाई दी ही थी कि एकबार फिर गोपाल मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर तीखा हमला किया है. तारकिशोर प्रसाद के साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी पर भी हमला बोला है.

गोपाल मंडल ने मंगलवार को प्रेस संबोधन के दौरान कहा कि बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. गोपाल मंडल ने सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो दलबदलू हैं. नीतीश कुमार को विकल्प का सीएम बताते हैं. जबकि वो पहले राजद से राजनीति शुरू किये.जदयू ने उन्हें एमएलसी बनाकर फिर मंत्री बनाया. उसके बाद वो जीतनराम मांझी के हम पार्टी में चले गये. और अब भाजपा ने एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया है. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने का दम नहीं है.

बता दें कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के उपर जमकर हमला बोला था. प्रेस कांफ्रेंस करके विधायक ने तारकिशोर प्रसाद के भागलपुर दौरे पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने इस दौरान डिप्टी सीएम पर कई गंभीर आरोप लगा दिये. जिसके बाद यह मामला पटना के गलियारे तक तूल पकड़ गया.

Also Read: Srijan Scam Bihar: सृजन की संपत्ति का कोई सटीक ब्यौरा नहीं, लेन-देन का भी नहीं है कोई हिसाब, जानिए कारण

जदयू विधायक के बयान से नाराज भाजपा नेताओं ने इसका विरोध जताया था और नवगछिया जदयू के जिलाध्यक्ष ने मीडिया के सामने सफाई दी कि विधायक की जुबान फिसल गयी थी. लेकिन भागलपुर जदयू के जिलाध्यक्ष ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बताया कि विधायक किन कारणों से गुस्से में थे. अभी जदयू ने सफाई देकर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया ही था कि गोपाल मंडल ने फिर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया है. जिसके बाद अब राजनीति गरमा चुकी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel