27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2022: मुंगेर जिला के कांवरिया पथ का हेल्पलाइन नंबर, सुविधा व अन्य जानकारी यहां जानें

श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ हो गया है. कांवरिया पथ की तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. सुल्तानगंज से जल उठाने के बाद कुछ दूरी तय करके मुंगेर जिला में प्रवेश होता है. जानिये जिले के कांवरिया पथ पर सुुविधा व हेल्पलाइन नंबर के बारे में...

श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela) दिनांक आज 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है जो 13 अगस्त तक चलेगा. सुल्तानगंज से जल उठाकर चलने के बाद कांवरिया अगले जिला मुंगेर में ही प्रवेश करते हैं. इस जिला के अंतर्गत 26 किलोमीटर का कांवरिया है. जहां कांवरियों के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. पेयजल, शौचालय, स्नानागार की बात हो या फिर प्रकाश व्यवस्था, बिजली, स्वच्छता या चिकित्सा सुविधा इन सभी का पूर्ण व्यवस्था की गयी है.

सुरक्षा व्यवस्था

मेला अवधि में पूरे मेला क्षेत्र में 16 थाना चौकी तैयार हैं. कांवरिया मार्ग में अन्य सभी स्थानों पर सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है. मोबाइल मोटरसाइकिल गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे 26 किलोमीटर के मार्ग को 04 सेक्टर में विभाजित कर निगरानी रखी जायेगी. स्टैटिक दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

नियंत्रण कक्ष का नंबर

घुड़सवार पुलिस एवं वाहन गश्ती दल द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी. इसके अतिरिक्त तारापुर थाना क्षेत्र में एक नियंत्रण कक्ष (06342-256027, 8544457054) की स्थापना की गयी जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा. जिला स्तर पर स्थायी रूप से नियंत्रण कक्ष (06344-222660, 8102924365) कार्यरत है.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: बांका जिला के कांवरिया रूट का हेल्पलाइन नंबर व अन्य तमाम जानकारी यहां जानें
दस सूचना केन्द्र

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की आरे से दस सूचना केन्द्र की स्थापना कावरिया पथ के किनारे निम्नांकित स्थलों पर की जा रही है. कमराय, मनिया मोड़, तेघड़ा, गोगाचक, असरगंज कच्ची पथ, धोबई, धर्मराय कच्ची पथ, छत्रहार कच्ची पथ, खैरा कच्ची पथ, कुमरसार कच्ची पथ. इन सभी केन्द्रों पर लाउडस्पीकर के साथ माईक की व्यवस्था रहेगी तथा पंजी संधारण भी किया जायेगा.

चिकित्सा शिविर-

तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निम्नलिखित स्थानों पर स्वास्थ्य उप केन्द्रों की स्थापना की गयी है. सभी चारों सरकारी धर्मशालाओं (रणगाव, मनिया, कुमरसार एवं गोगाचक-तेलडीहा) के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असरगंज, संग्रामपुर एवं रेफरल अस्पताल, तारापुर में 24 घंटे चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ कार्यरत रहेंगे.

स्वास्थ्य उप केन्द्र

पूर्व की तरह इस वर्ष भी कांवरिया कच्चे पथ में स्वास्थ्य उप केन्द्र निम्नलिखित स्थानों पर स्थापित किया गया है जो निम्नवत हैः-

1. प्राथमिक विद्यालय कमरॉय, असरगंज

2. शाहकुण्ड मोड़

3. मध्य विद्यालय असरगंज थाना के पास

4. स्वास्थ्य उप केन्द्र, तेघड़ा, तारापुर

5. स्वास्थ्य उप केन्द्र, धोबई, तारापुर

6. स्वास्थ्य उप केन्द्र, गोगाचक

7. स्वास्थ्य उप केन्द्र, छत्रहार पुल के पास

8. स्वास्थ्य उप केन्द्र, धर्मराय, तारापुर

9. रैन सेंटर मौजमा, तारापुर

10. स्वास्थ्य उप केन्द्र, खैरा, संग्रामपुर

11. स्वास्थ्य उप केन्द्र, मनिया धर्मशाला, संग्रामपुर

12. स्वास्थ्य उप केन्द्र, शंकर गणेश धर्मशाला के पास, संग्रामपुर

13. स्वास्थ्य उप केन्द्र, कुमरसार धर्मशाला, संग्रामपुर

कांवरिया पथ कैसा है?

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक औषधि विशेषकर कुत्ता, सांप काटने की दवा प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.पूरे कांवरिया पथ पर मोटी बालू का परत बिछाया गया है जिसपर पानी का लगातार छिड़काव किया जाएगा. जिससे कांवरियों को पैदल चलने में असुविधा का सामना न करने पड़े.

भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम कहां होंगे?

प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान के आगे डस्टबीन रखना सुनिश्चित करेंगे. प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्रियों की सूची भी जारी की गयी है. जगह जगह तोरण द्वार एवं भव्य आकर्षक पंडाल बनाया गया है. श्रावणी धर्मशाला गोगाचक, मनिया, कुमरसार में रात्रि आवासन की सुविधा भी है. प्रत्येक संध्या कुमरसार सरकारी धर्मशाला परिसर में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी किया जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel