लाइव अपडेट
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने थमाया झंडा, बिहार में भारत जोड़ो यात्रा शुरू





कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बांका से आज भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत आम लोग मौजूद थे.

मंदार पर्वत बांका(बिहार) में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत.
पहुंचे खरगे, कतार में लगे कांग्रेसी



पटना से उड़ा खरगे का विमान
पटना से उड़ा खरगे का विमान. करीब आधे घण्टे में उतरेंगे मंदार. अद्वैत मिशन स्कूल के कैंपस में उतरेंगे खरगे. यहां से मंदिर जाएंगे. वहां पूजा कर के यात्रा शुरू करेंगे.

बांका के मंदार पर्वत से शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जी का पटना एयरपोर्ट पर पुष्प एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए.

हर रास्ते से आ रहे लोग, दिखने लगा जन सैलाव



भगवान मधुसूदन सज कर तैयार, खरगे करेंगे पूजा



जुटने लगे लोग




करीब 1 बजे मंदार पहुंचेंगे मलिकार्जुन खरगे
मलिकार्जुन खरगे करीब 1 बजे मंदार पहुंचेंगे. यहां भगवान मधुसुधन की पूजा करेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल पर आकर सम्बोधित करेंगे. यहां दो मंच तैयार किए गए हैं.. एक पर खड़गे समेत प्रदेश स्तर के नेता. दूसरे पर जिला स्तर के नेता. पूरे बिहार में 1250 किलोमीटर की होगी यात्रा. सीमांचल के क्षेत्रों में यात्रा नहीं जाएगी, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया सहित अन्य जगहों के कांग्रेसी भागलपुर में ही शामिल होंगे.
बांका पहुंचने लगे कांग्रेसी

Tweet