23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: आरा में चुनावी रंजिश में चार जख्मी, सांसद प्रतिनिधि पर हमला

Lok Sabha Election 2024 आरा में मतदान के बाद दो पक्षों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है.

Lok Sabha Election 2024 बिहार के भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव स्थित हाई स्कूल पर चुनावी रंजीश को लेकर फायरिंग हुई. इसमें चार लोगों के जख्मी होने की सूचना आ रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यहां पर तकरीबन 10 राउंड गोली चला, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद सूनियर पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैगा गांव स्थित स्कूल के बूथ संख्या 12 व 13 पर चुनावी रंजीश में किशुनदयाल राम, राहुल कुमार राम, हरेंद्र राम व बच्ची खुशी कुमारी को गोली लगी है. इस संबंध में जख्मी के परिजनों का कहना है कि मतदान के बाद हमलोग घर जा रहे थे. इसी दौरान नामजद लोगों द्वारा जाति सूचक गाली गलौज और ईटा पत्थर फेका गया. इस दौरान फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गये. जिसमें मारपीट देख रही बच्ची को भी गोली लग गयी. वहीं हरेंद्र राम के द्वारा गांव में ही इलाज कराया जा रहा है.

सांसद प्रतिनिधि पर हमला

बताते चलें कि आरा लोकसभा निर्वाचन 2024 के सातवें चरण का मतदान में कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की सूचना आ रही है. सेमरा गांव के बूथ पर भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के सांसद प्रतिनिधि ई धीरेंद्र सिंह पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया. उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर फेंका गया और सांसद प्रतिनिधि की पिटाई की गई. ई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मै किसी तरह बच गया हूं. मुझे मारा पीटा गया. इलाज कराने पीएचसी बड़हरा आया हूं. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel