24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

President House Dinner Invitation: कौन हैं बिहार की रिंकू देवी? 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी खास डिनर, मिलेगा सम्मान

President House Dinner Invitation: बिहार के भोजपुर जिले की रिंकू देवी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर करने वाली हैं. रिंकू देवी को स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रपति भवन में डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है. रिंकू देवी स्कूल में रसोईया का काम करतीं हैं.

President House Dinner Invitation: बिहार के आरा शहर की रिंकू देवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रपति भवन में खास डिनर के लिए आमंत्रण भेजा है. 15 अगस्त के दिन रिंकू देवी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर करेंगी. इसके साथ ही इसी दिन राष्ट्रपति उन्हें सम्मानित भी करेंगी. रिंकू देवी को यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बेहतरीन आवास निर्माण के लिए मिला है.

रसोईया का काम करतीं हैं रिंकू देवी

जानकारी के मुताबिक, रिंकू देवी राज्यभर के नगर निकाय क्षेत्र से दूसरी महिला हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है. रिंकू देवी स्कूल में रसोईया का काम करतीं हैं. उनके पति का नाम दूधनाथ चौधरी है. वह हनुमान टोला धरहरा वार्ड संख्या 33 की निवासी हैं. रिंकू देवी ने बताया कि, 15 अगस्त पर राष्ट्रपति से मिलने और डिनर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है.

‘अच्छे काम का परिणाम अच्छा ही होता है…’

रिंकू देवी ने यह भी बताया कि, भारतीय डाक से राष्ट्रपति की ओर से 15 अगस्त 2025 को सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उनके साथ डिनर का भी सौभाग्य मिला है. हमें साल 2020-21 में आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ था. आवास निर्माण में मैंने सभी नियम का पालन करते हुए आवास योजना की 2 लाख रुपये और कुछ राशि खर्च कर घर बनवाया. यह सम्मान मिलना इस बात को दर्शाता है कि, अच्छे काम का परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है.

दिनभर की एक्टिविटी को बताया

रिंकू देवी ने अपने दिनभर की एक्टिविटी को लेकर बताया कि हर रोज सुबह 5 बजे घर से निकलती हैं. सुबह वह किसी के घर में झाड़ू-पोछा का काम करती हैं, उसके बाद 10 से 2 स्कूल में रसोईया का काम करती हैं. इसके बाद घर लौटने के दौरान भी एक दो घरों में काम करती हैं. उसके बाद ही करीब 5 बजे तक अपने घर पहुंचती हैं. रिंकू देवी को एक बेटा और एक बेटी है. रसोईया और घर का काम करते-करते ही उन्होंने दोनों बच्चों को 12वीं तक पढ़ाया-लिखाया. लेकिन, पैसे की कमी की वजह से उनकी आगे की पढ़ाई नहीं करा पा रही हैं. रिंकू देवी के पति हैं, लेकिन उनका साथ नहीं मिलता है.

Also Read: बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel