Bihar Crime: बिहार के भोजपुर जिला स्तिथ उदवंत थाना के ज्ञानचक गांव में अपराधियों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर है. ये दोनों सगे भाई बताए जा रहे है. परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल लेकर गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल एक भाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे भाई को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान ज्ञानचक गांव के सूरज यादव के 40 वर्षीय पुत्र कलेक्टर सिंह यादव के रूप में हुआ. यह घटना शुक्रवार की सुबह को घटित हुई. मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की पड़ताल में जुटी गयी है.
जमीन विवाद में हुई घटना
मृतक की बेटी लक्ष्मीना कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को पापा और चाचा धान के रोपनी के लिए खेत जोतने जा रहे थे. उसी समय चचरे दादा वकील यादव और उनके चार बेटे मुकुल यादव, उपेन्द्र यादव, रामऋषि यादव और पुगुलू यादव से जमीन को लेकर बहस हो गयी. विवाद बढ़ने पर पर चचेरे दादा वकील यादव और उनके चार बेटों ने मेरे पिता और चाचा पर लाठी डंडों से पिटाई कर दी , जिसके वजह से पिता की मौत हो गयी और चाचा गंभीर रूप से घयाल हो गए. लक्ष्मीना कुमारी ने यह भी कहा की उसके पापा के चाचा वकील यादव ने कुछ साल पहले 18 खट्ठा जमीन दादा से जबरन लिखवा लिया था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
उदवंत नगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जा में लिया और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. उन्होंने हत्या की वजह दोनों पक्षों में जमीन विवाद को बताया. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुटी हुई है. -रंजन कुमार की रिपोर्ट