26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षरा सिंह के शो में बवाल, पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर भांजी लाठियां, अफरातफरी में टूटी कुर्सियां!

Bhojpuri News: औरंगाबाद में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के लाइव शो में भारी बवाल हो गया. चहेती स्टार को करीब से देखने के लिए भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हंगामे के दौरान लोगों ने कुर्सियां तोड़ डालीं और अफरातफरी मच गई.

Bhojpuri News: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार रात भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बवाल मच गया. चहेती एक्ट्रेस को करीब से देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी.

एमएलसी की सालगिरह में हुआ हंगामा

दरअसल, यह कार्यक्रम पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह और उनकी पत्नी ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित किया गया था. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे, जिनमें अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव, गोलू राजा, हास्य कलाकार आनंद मोहन और नर्तकी माही मनीषा प्रमुख थे. हजारों लोगों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, जिससे भीड़ बेहद ज्यादा हो गई.

Akshara
अक्षरा सिंह के शो में बवाल, पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर भांजी लाठियां, अफरातफरी में टूटी कुर्सियां! 4

स्टेज के करीब पहुंचने की मची होड़, टूटी बैरिकेडिंग

रात करीब 10 बजे, जब अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव ने स्टेज पर परफॉर्मेंस शुरू किया तो दर्शकों में उन्हें करीब से देखने की होड़ मच गई. लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के पास पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ पीछे नहीं हटी, तो लाठीचार्ज करना पड़ा.

कलाकारों ने बीच शो में छोड़ा स्टेज

लाठीचार्ज होते ही भीड़ उग्र हो गई और कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी. माहौल बिगड़ता देख कलाकार स्टेज छोड़कर चले गए, जिससे पूरे कार्यक्रम में अराजकता फैल गई. करीब आधा घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा.

Akshara Chair
अक्षरा सिंह के शो में बवाल, पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर भांजी लाठियां, अफरातफरी में टूटी कुर्सियां! 5

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

पुलिस ने जैसे-तैसे संभाला हालात

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को कंट्रोल किया और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करवाया. हालांकि, इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. शो में हुए बवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भोजपुरी सितारों की दीवानगी कितनी ज्यादा है. लेकिन ऐसी भीड़ पर नियंत्रण रखना आयोजकों और प्रशासन दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel