23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘अवैध’ के सेट से एक्ट्रेस के साथ तस्वीरें वायरल, शानदार केमेस्ट्री देख फैंस मदहोश

‍Bhojpuri News: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘अवैध’ को लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बात फिल्म के टाइटल को लेकर हो या फिर फिल्म के सेट से वायरल तस्वीरों की हो, फिल्म ने रिलीज से पहले ही भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के दिलोदिमाग पर ‘अवैध’ ने दस्तक दे दी है.

Bhojpuri News: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘अवैध’ को लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बात फिल्म के टाइटल को लेकर हो या फिर फिल्म के सेट से वायरल तस्वीरों की हो, फिल्म ने रिलीज से पहले ही भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के दिलोदिमाग पर ‘अवैध’ ने दस्तक दे दी है. इसी क्रम में आज एक बार फिर से फिल्म की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जो बेहद आकर्षक और कौतूहल पैदा करने वाले हैं. फिल्म की इन तस्वीरों में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) और अपर्णा मलिक (Aparnna Mallik) की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.

आम ग्रामीण की भूमिका में खेसारी

इन तस्वीरों में खेसारी लाल यादव एक आम ग्रामीण की भूमिका में नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में खेसारी अपर्णा मलिक के साथ हैं. इस फिल्म से अपर्णा भोजपुरी पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं, जो सेट पर खूब मेहनत करती नजर आती हैं. वह इससे पहले आधा दर्जन साउथ की फिल्में कर चुकीं है और अब भोजपुरी इंडस्ट्री में इस फिल्म से जलवा बिखेरने को तैयार हैं. खेसारी लाल यादव के साथ उनकी स्क्रीन केमेस्ट्री सटीक होने वाली है. इसका दावा फिल्म के निर्देशक नीरज रणधीर कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्टगंज में जोर शोर से चल रही है, और फिल्म की शूटिंग अभी पुरी भी नहीं हुई है. लेकिन खेसारी लाल यादव के इस पायलट प्रोजेक्ट ने इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है.

Also Read: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो को मिले 34 करोड़ से ज्यादा व्यूज
प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने लिखी फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्देशक नीरज, रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. इस फिल्म की कहानी, संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है. फिल्म के डीओपीआर आर प्रिंस हैं. कलाकार की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह, अपर्णा मलिक और साथ में समर्थ चतुर्वेदी, केके गोस्वामी, देव सिंह, सुबोध सेठ, महेश राजा, प्रेम दूबे, मनीष आनंद, सैकत चटर्जी, ओपी कश्यप, सोनू पांडे, अष्टभुज मिश्रा और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel