23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के बाद नरकटियागंज में चेचक से 25 बच्चे बीमार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के बाद अब नरकटियागंज में तेजी के साथ मिजल्स का प्रकोप बढ़ रहा है. भेड़िहरवा, धुमनगर, ओदरवा आदि गांवों के बाद अब पंचमवा गांव में एक साथ 25 बच्चों में मिजल्स का प्रकोप पाया गया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के बाद अब नरकटियागंज में तेजी के साथ मिजल्स का प्रकोप बढ़ रहा है. भेड़िहरवा, धुमनगर, ओदरवा आदि गांवों के बाद अब पंचमवा गांव में एक साथ 25 बच्चों में मिजल्स का प्रकोप पाया गया है. मिजल्स से पीड़ित एक साथ इतने सारे बच्चो के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ओदरवा गांव पहुंची और बच्चों की जांच कर उन्हें जरूरत की दवा देते हुए परिजनों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया. ओदरवा में एक साथ 25 बच्चों के संक्रमित पाये जाने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचमवा गांव में 345 बच्चें का सर्वे किया गया. इसमें 25 बच्चे मिजल्स से संक्रमित मिले हैं. सभी का जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. गांव वालों को सतर्कता बरतने को कहा गया है.

पूरे गांव को किया गया अलर्ट: स्वास्थ्य प्रबंधक

स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे गांव को अलर्ट कर दिया गया है. मिजल्स का प्रकोप बढ़ने के कारण 100 बच्चों को मिजल्स का टीका लगाया गया है. साथ ही 45 बच्चों को विटामिन की खुराक दी गई हैं. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों में मिजल्स का लक्षण पाया गया है उनमें अधिकतर 9 माह से लेकर 5 साल के बच्चे शामिल हैं. सूचना पर मुख्यालय के मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टर सत्या, डॉ अर्श मुन्ना, बीसीएम राकेश कुमार आदि गांव में कैंप कर जाचं पड़ताल में लगे हैं. इस दौरान एएनएम मीना सिन्हा, आशा प्रियंका कुमारी, आशा फैसिलिटेटर मीना कुमार एवं डब्ल्यूएचओ के प्रखंड प्रबंधक सैयद गौसुल आजम समेत अन्य शामिल रहे.

Also Read: बिहार: बेतिया मंडल कारा में पांच साल से बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
टीकाकरण से गांव वालों ने किया इंकार, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी

मिजल्स पीड़ित गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए लगाये गये कैंप में गांव वालों द्वारा टीककरण नहीं कराये जाने से विभाग सकते में है. स्वास्थ्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले पचमवा गांव से सटे ओदरवा गांव में एक बच्चा मिजल्स से ग्रसित पाया गया था. बीते आठ जून को कैंप लगाकर गांव के बच्चों का टीकाकरण किया गया था. लेकिन वार्ड संख्या 11 और 12 के लोगों ने बच्चों का टीकाकरण कराने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि अब 12 जून को इन वार्डों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि, गांव वालों ने टीकाकरण कराने से साफ मना कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel