24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब Bihar Congress में डैमेज कंट्रोल की प्रक्रिया शुरू, राहुल गांधी ने विधायक, सांसद और पार्षदों को दिल्ली बुलाया

Bihar Congress Latest Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए बिहार के विधायक, सांसदों, राज्य सभा सदस्यों सहित 36 नेताओं को सात जुलाई को नयी दिल्ली बुलाया गया है. बैठक को लेकर कोई एजेंडा तय नहीं है. इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, मगर इसे कांग्रेस की संभावित टूट को लेकर पार्टी की अपनी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. सिर्फ यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस सदस्य अपने नेता से नहीं मिले हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए बिहार के विधायक, सांसदों, राज्य सभा सदस्यों सहित 36 नेताओं को सात जुलाई को नयी दिल्ली बुलाया गया है. बैठक को लेकर कोई एजेंडा तय नहीं है. इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, मगर इसे कांग्रेस की संभावित टूट को लेकर पार्टी की अपनी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. सिर्फ यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस सदस्य अपने नेता से नहीं मिले हैं.

हालांकि बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के सामने प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास इस बैठक के माध्यम से कुछ संदेश देने में जुटे हैं. बिहार में लोजपा में टूट के बाद कांग्रेस विधायकों के टूट की अफवाह के बाद राहुल गांधी के साथ बिहार के नेताओं की मुलाकात महत्वपूर्ण है. प्रभारी भक्त चरण दास यह साबित करेंगे कि बिहार में पार्टी अटूट है.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास सात जुलाई को राहुल गांधी के साथ बिहार के चुनिंदा नेताओं को फोन पर आमंत्रित कर रहे हैं. इसमें 19 विधायक, चार विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक दल के नेता, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार के एआइसीसी के महासचिव शामिल हैं. इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है.

एआइसीसी की ओर से प्रदेश कांग्रेस को कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है. राहुल गांधी से मिलने का अवसर पार्टी के नेताओं को मिलेगा. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार के नेताओं से एक-एक कर अकेले में मिलेंगे और फिर सामूहिक रूप से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक से प्रदेश प्रभारी अपनी छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. इधर, बिहार में पार्टी नेतृत्व के कई दावेदार हैं. राहुल गांधी से मिलने के बाद बिहार के ऐसे दावेदार अपनी बात भी राहुल गांधी से रखेंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News: बिहार में एक और ट्रेन का बदला रूट, रक्सौल की बजाय बापूधाम से खुलेगी हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जानिए वजह

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel