24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Corona Update: दरभंगा के साथ पटना में भी मिले कोरोना मरीज, जानिए क्या है बिहार में कोविड की स्थिति

Bihar Corona Update: गया में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आने के बाद अब दरभंगा और पटना में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इस संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा रहा है.

Bihar Corona Update: गया में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आने के बाद अब दरभंगा और पटना में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इस संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा रहा है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सरकार इस बात पर नजर रख रही है कि कभी कोरोना के नए वैलिएंट ओमिक्रॉन बीएफ 7 के मामले तो नहीं. बता दें कि चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के इस वैरिएंट के भयावह तबाही मचा रखी है. इसका संक्रमण दर काफी ज्यादा है. इसके साथ ही, डेथ रेट भी काफी ज्यादा है.

गया में 11 पर्यटक मिले कोरोना संक्रमित

सोमवार को गया में कोरोना संक्रमित के मामले 11 तक पहुंच गए. गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 11 लोगों में एक पर्यटक इंग्लैंड का है. इसके अलावा 10 पर्यटकों में बैंकॉक और म्यांमार के लोग शामिल हैं. गया पहुंचने वाले सभी पर्यटक दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. सभी पर्यटक जिले में 24 दिसंबर की फ्लाइट से गया पहुंचे. इन्हें जिला प्रशासन के द्वारा आइसोलेट कर लिया गया था. साथ ही, जिले में कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी देखी जा रही है.

राज्य में 98 प्रतिशत है रिकवरी रेट

बिहार में वर्तमान में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के आसपास है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए राज्य सरकार के द्वारा फिर से बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. 23 दिसंबर को 45912 मरीजों की जांच की गयी थी. वहीं 24 दिसंबर को 46197 मरीजों का कोविड टेस्ट किया गया था. जबकि क्रिसमस के दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों ने 22297 लोगों का कोविड टेस्ट किया था. कोरोना के बढ़ते मामलों को बीच एक बार फिर से कोविड वैक्सीन की मांग भी बढ़ गयी है. हालांकि कई जिलों में कोविड वैक्सीन की काफी किल्लत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel