24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कोरोना का पांचवा केस मिला, पटना में बुजुर्ग महिला मिली संक्रमित, जानिए ताजा अपडेट..

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना का पांचवा केस सामने आया है. रोहतास की एक बच्ची के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पटना के अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला मरीज में कोरोना संक्रमण पाया गया है.जानिए क्या है बिहार में कोविड 19 का ताजा अपडेट..

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे हैं. एकतरफ जहां देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और संक्रमितों के मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन-1 की दस्तक अन्य राज्यों में हुई तो बिहार भी सतर्क हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई और निर्देश जारी किए गए. सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. कोविड जांच की रफ्तार बढ़ायी गयी है. वहीं अब पटना में एक और मरीज कोरोना संक्रमित पायी गयी है. जिसके बाद बिहार में कोरोना के मामले बढ़कर 5 हो चुके हैं. पटना में कोरोना के मामले अधिक पाए जा रहे हैं.

पटना में आंख का ऑपरेशन कराने आयी वृद्ध महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

कोविड को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के तहत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को हुई कोरोना जांच में 70 वर्षीय महिला संक्रमित पायी गयी है. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल से आये सैंपल की जांच में अगमकुआं के तुलसी मंडी मुहल्ला निवासी महिला 70 वर्षीय संक्रमित पायी गयी है. महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मंगलवार को विभाग में जांच के लिए संग्रह किये गये 38 सैंपल आये थे. इसमें एक संक्रमित मिला है. विभागाध्यक्ष ने बताया कि महिला की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि दीघा निवासी महिला तुलसी मंडी में अभी रह रही है. वह नेत्र विभाग में आंख का ऑपरेशन कराने के लिए आयी थी.

कोविड मरीजों के लिए पीएमसीएच में 18 बेड का आइसीयू व एम्स में अतिरिक्त बेड रिजर्व

देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. शहर के पीएमसीएच में अलग से 18 बेड का आइसीयू कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पीएमसीएच के कोविड नोडल पदाधिकारी व आइसीयू इंचार्ज को इस बात की जानकारी दे दी गयी है. वहीं दूसरी ओर पटना एम्स के निदेशक डॉ जीके पाल ने सभी डॉक्टरों को भी अलर्ट करते हुए अस्पताल में कोविड के गंभीर मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए डॉक्टरों को निर्देश दे दिये गये हैं. इसके लिए इस वार्ड में कोविड मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाये जायेंगे. अगर कोविड का कोई गंभीर मरीज एम्स में आता है, तो इनमें उसका इलाज किया जायेगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी डॉक्टरों की एक टीम मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए तैनात रहेगी. गंभीर मरीजों के लिए बेड से लेकर ऑक्सीजन और इमरजेंसी की सभी सेवाएं होंगी. इमरजेंसी में मौजूद ड्यूटी ऑफिसर ये सुनिश्चित करेंगे कि वार्ड में आये हुए कोविड मरीज को समय पर ट्रीटमेंट मिले. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एक लिखित आदेश सभी विभागों को भी देगा.

Also Read: VIDEO: कोरोना को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी, मास्क और कोविड टेस्ट को लेकर निर्देश दिए गए..
बिहार में कोरोना का क्या है अपडेट?

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने को कहा गया है. हालांकि वर्तमान में सर्दी खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या की तुलना में जांच काफी कम किये जा रहे हैं. 24 घंटे के अंदर पूरे बिहार में 2400 जांच की गयी. पटना में एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी. वहीं दूसरी ओर शहर के छोटे सरकारी अस्पतालों में शामिल शास्त्रीनगर एलएनजेपी हड्डी अस्पताल, राजेंद्र नेत्रालय, गर्दनीबाग, न्यू गार्डिनर रोड आदि सरकारी अस्पतालों में अभी कोरोना की जांच शुरू नहीं की गयी है. जबकि इन अस्पतालों में रोजाना करीब 500 से अधिक सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज इलाज कराने आते हैं.

बिहार में कोरोना के अबतक 5 मामले, बच्ची-वृद्धा भी संक्रमित

बिहार में कोरोना के अबतक कुल 5 मरीज मिले हैं. सबसे पहले कोरोना संक्रमित दो मरीज पटना में चिन्हित हुए थे. दोनों मरीज अन्य राज्यों से बिहार आए थे. दोनों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया था और मॉनिटरिंग की जा रही थी. वहीं गोपालगंज जिले की एक युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी जो बिहार में कोरोना का तीसरा केस था. उसके बाद रोहतास जिले की दस साल की एक बच्ची को कोरोना संक्रमित पाया गया जो सूबे का चौथा केस था. वहीं अब एक बुजुर्ग महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं जो आंख का ऑपरेशन कराने के लिए पटना के एक अस्पताल में आयी थीं. इसतरह कुल 5 मामले अभीतक बिहार में आए हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel