26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पुलिस ने करायी थी शादी, अब दहेज़ के लिए ससुरालवालों ने घर से निकाला, धरने पर बैठी बहू

बिहार में आठ महीने पहले हुए प्रेम विवाह के बाद अब दहेज के लिए बहू को घर से बहार निकल दिया गया है. पुलिस ने आठ महीने पहले ही थाने में प्रेमी युगल की शादी कराई थी. शादी के आठ महीने बाद अब उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.

बिहार में आठ महीने पहले हुए प्रेम विवाह के बाद अब दहेज के लिए बहू को घर से बाहर निकल दिया गया है. पुलिस ने आठ महीने पहले ही थाने में प्रेमी युगल की शादी कराई थी. शादी के आठ महीने बाद अब उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. बहू अपने ससुराल के बाहर भूखी-प्यासी धरने पर बैठी हुई है. मामला कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है. इधर, मामले को लेकर प्राणपुर पुलिस भी परेशान है और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस के हस्तक्षेप से हुई थी शादी 

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले ताराचंद शाह की बेटी सविता का प्राणपुर के रहने वाले रामचंद्र शाह से पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों कटिहार के रामनगर मोहल्ले में लिव-इन में रह रहे थे. बार-बार कहने पर भी चंद्रशेखर शादी करने की बात को टाल जाता था. बाद में यह मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस के हस्तक्षेप से पिछले साल तीन जुलाई को थाने के मंदिर में दोनों की शादी कराई गई थी. शादी के बाद 6 महीने तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में पति और ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बनाने लगे. दहेज नहीं देने पर सविता को घर से बाहर निकल दिया और दरवाजे पर ताला लगा दिया गया है.

Also Read: बिहार: पत्नी के बहकावे में आकर बेटे ने किया कुकर्म, मां को चाकू गोदकर मार डाला
छह महीने सब ठीक चला, फिर करने लगे प्रताड़ित 

सविता का आरोप है कि 6 महीने तक सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया. उसने कहा कि नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह की पहल पर 3 जुलाई, 2022 को थाने के मंदिर में ही हमारी शादी हुई थी. सविता के पास शादी की तस्वीरें भी हैं. उसने बताया कि शादी के बाद पुलिसवालों ने आशीर्वाद देकर ससुराल प्राणपुर बेना विदा किया था.

अब जीना है तो ससुराल में, मरना है तो ससुराल में 

इसके साथ ही सविता देवी ने बताया कि उसके पति चंद्रशेखर शाह खगड़िया जिले के अलौली में नौकरी करते हैं. शादी के बाद ससुराल में वह 2 महीने तक मेरे साथ रहे, लेकिन 2 महीने बाद खगड़िया जाने के बाद बीते 6 महीने से वह घर वापस लौट कर नहीं आए हैं. वहीं, देवर जेल पुलिस में है. वो मुझे धमकता है कि तुम हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. ससुर भी जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी देते हैं. मैंने शादी की है. अब कहां जाऊं. अब जीना है तो ससुराल में मरना है तो ससुराल में. मुझे न्याय चाहिए. न्याय नहीं मिला तो ससुराल में ही आत्महत्या कर लूंगी. सविता ने प्राणपुर थाने में आवेदन देकर गुहार लगायी है.

ससुर का आरोप जबरदस्ती हुई थी शादी 

वहीं सविता के ससुर का आरोप है कि पुलिस ने मेरे बेटे को जबरन डरा धमका कर उसकी शादी करा दी थी. इसीलिए हमने उसे घर से भगा दिया और दरवाजे पर ताला लगा दिया है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. इधर, मामले को लेकर प्राणपुर पुलिस भी परेशान है और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel