22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2020 : नीतीश के निशाने पर लालू परिवार, बोले- हम बिहार की संपत्ति बढ़ा रहे, कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने का करते है काम

Bihar CM Nitish Kumar Attack on Lalu Prasad बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार की संपत्ति बढ़ा रहे हैं, जबकि कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम करते हैं.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार की संपत्ति बढ़ा रहे हैं, जबकि कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम करते हैं.

सीएम नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि हमारी भावना न्याय के साथ विकास की रही है. हर क्षेत्र का हर तबके का विकास करना हमारी सरकार की प्रथमिकता रही है. महिला, अल्पसंख्यक, युवा, अतिपिछड़ा हर किसी के विकास के लिए हमने काम किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोकामा के लोगों को हम कैसे भूल सकते हैं. यहीं के लोगों ने तो हमें संसद में जाने का मौका दिया. अगर यहां के लोग हमको सांसद नहीं बनाते तो आज बिहार और यहां से बाहर के लोग मुझे कभी नहीं जानते. यहां के से मेरा अलग रिश्ता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा काम देखकर बहुत लोगों को परेशानी होती है. वो लोग कुछ न कुछ उल्टा-पुल्टा करते रहते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि उन पति-पत्नी के कार्यकाल में क्या हाल था? सीएम ने कहा कि चूकना नहीं है, सजग रहना है सचेत रहना है, किसी के बहकावे में नहीं आना है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : तेजस्वी का नियोजित शिक्षकों से वादा, सत्ता में आने पर देंगे समान काम के बदले समान वेतन

सीएम ने कहा कि इसी मोकामा में एक आठ-नौ साल के बच्चे ने मुझसे पूछा था, हम नय पढ़वय? आज हर ग्राम, हर पंचायत में स्कूल खुलवा दिया गया है. अनेक योजनाओं के तहत हर वर्ग के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि जंगलराज खत्म कर कानून का राज स्थापित किया है. 12 करोड़ आबादी का राज्य बिहार आज अपराध में 23वें नंबर पर हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विद्यार्थी पहले बाहर पढ़ने के लिए जाते थे. इंजीनियरिंग, मेडिकल पढ़ने के लिए बाहर जाते थे. हमने राज्य में ही पढ़ने के लिए व्यवस्था की. संस्थान शुरू किया. स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहायता दी. उन्होंने कहा कि सुलभ संपर्कता के माध्यम से ग्रामीण सड़कों को विशेष स्थानों से जोड़ा जायेगा. जिससे कम से कम समय में लोग जरूरी जगहों पर पहुंच सके. शहरों में ट्रैफिक की समस्या के लिए फ्लाईओवर व बायपास का निर्माण करायेंगे. निर्माण कार्यों का रखरखाव भी करेंगे.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel