23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2020 : सुशील मोदी का बड़ा आरोप, लालू-राबड़ी राज में वामपंथी किसानों की जमीन पर करते थे कब्जा और…

Bihar Assembly Election 2020 News Update बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला किया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू-राबड़ी राज में जो वामपंथी किसानों की जमीन कब्जा करते थे. उनकी फसलें जबरन काट ले जाते थे और ‘वर्ग संघर्ष’ के नाम पर हत्याएं करते थे. उन पर एनडीए शासन ने सख्ती से लगाम लगायी थी. अब राजद ने वामपंथी दलों को 28 सीटें देकर साफ कर दिया है कि महागठबंधन किनकी बंदूकों को अपना कंधा इस्तेमाल करने देना चाहता है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला किया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू-राबड़ी राज में जो वामपंथी किसानों की जमीन कब्जा करते थे. उनकी फसलें जबरन काट ले जाते थे और ‘वर्ग संघर्ष’ के नाम पर हत्याएं करते थे. उन पर एनडीए शासन ने सख्ती से लगाम लगायी थी. अब राजद ने वामपंथी दलों को 28 सीटें देकर साफ कर दिया है कि महागठबंधन किनकी बंदूकों को अपना कंधा इस्तेमाल करने देना चाहता है.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी शासन में बिहार के 38 में से 32 जिले नक्सली उग्रवाद से त्रस्त थे. किसानों और मजदूरों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया गया था. एनडीए सरकार ने एक तरफ ऑपरेशन ग्रीन हंट जैसे अभियान चला कर नक्सली हिंसा के फन कुचले, तो दूसरी तरफ विकास की रफ्तार तेज कर लोगों को भय, भूख और बेरोजगारी से बचाने की कोशिश की. जो नक्सली स्कूल, रेलवे स्टेशन, सामुदायिक भवन और सड़क को विस्फोट से उड़ाकर विकास का विरोध करते रहे, राजद फिर से उनका लाल अातंक लौटाना चाहता है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने विपक्ष के नेता जैसे संवैधानिक पद की मर्यादा का कभी ध्यान नहीं रखा. इसलिए वे सदन से 33 दिनों तक स्पीकर को सूचित किये बिना गैर-हाजिर रहे. वे सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी करते रहे, लेकिन जनता के बीच नहीं गये. आज जब वे लगातार सक्रिय मुख्यमंत्री के जीवित रहने की सार्थकता पर सवाल उठा रहे हैं, तो क्या यही सवाल वे अपने सजायाफ्ता पिता लालू प्रसाद के बारे में भी उठायेंगे. चुनाव तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन किसी को भी सार्वजनिक जीवन की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : विधायक बेबी ने लौटाया LJP का सिंबल, डैमेज कंट्रोल करते हुए बीजेपी ने वापस पार्टी में बुलाया
Also Read: Bihar Election 2020 : लालू ने अनोखे अंदाज में किया ट्वीट, लिखा- बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का?

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel