23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवंश प्रसाद बोले, स्वस्थ्य होकर लौटूंगा तो करूंगा राजनीति पर बात, अभी बिल्कुल नहीं

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस समय राजनीति की कोई बात नहीं होगी. दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं जब ठीक होकर लौटूंगा तो राजनीतिक बातचीत होगी. उन्होंने साफ किया है कि तेजस्वी यादव मुझसे मिलने आये थे, लेकिन हमारी कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. वे करीब आधा घंटे मौजूद रहे. इस दौरान सिर्फ मेरे स्वास्थ्य को लेकर ही चर्चा हुई. तेजस्वी से किसी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत होने की बात महज अफवाह है. इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं आजीवन नैतिक मूल्यों के लिए संघर्ष करता रहूंगा.

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस समय राजनीति की कोई बात नहीं होगी. दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं जब ठीक होकर लौटूंगा तो राजनीतिक बातचीत होगी. उन्होंने साफ किया है कि तेजस्वी यादव मुझसे मिलने आये थे, लेकिन हमारी कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. वे करीब आधा घंटे मौजूद रहे. इस दौरान सिर्फ मेरे स्वास्थ्य को लेकर ही चर्चा हुई. तेजस्वी से किसी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत होने की बात महज अफवाह है. इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं आजीवन नैतिक मूल्यों के लिए संघर्ष करता रहूंगा.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ माह पहले कुछ मामलों में मतांतर के चलते पार्टी के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. हालांकि, उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते वे पटना एम्स में भर्ती हुए थे. जहां इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. वहीं, कुछ इन्फेक्शन के चलते एक बार फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराये गये हैं.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितंबर को करेंगे पहली वर्चुअल पब्लिक रैली को संबोधित
अहमद पटेल और तेजस्वी के बीच होने वाली बातचीत टली

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली बातचीत मंगलवार को भी नहीं हो सकी. यह मीटिंग अपराह्न होने वाली थी. उल्लेखनीय है कि राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में पिछले दो दिन से मौजूद हैं. उम्मीद है कि बुधवार को दोपहर किसी समय बातचीत होगी. राज्य सभा सदस्य और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेताओं से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

Also Read: आरजेडी विधायक के भतीजे को पीएमसीएच के सिक्युरिटी गार्ड ने पीटा, आरोपित गार्ड को हटाया गया

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel