25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरजेडी के साथ महागठबंधन को भी ले डूबेंगे तेजस्वी : भाजपा

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने रविवार को कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में मची भगदड़ के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोषी हैं. अगर पार्टी की यह हालत रही, तो तेजस्वी राजद के साथ महागठबंधन को भी ले डूबेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की दुर्गति तय है. इसके लिए सिर्फ तेजस्वी यादव और उनका अहंकार जिम्मेवार होगा.

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने रविवार को कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में मची भगदड़ के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोषी हैं. अगर पार्टी की यह हालत रही, तो तेजस्वी राजद के साथ महागठबंधन को भी ले डूबेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की दुर्गति तय है. इसके लिए सिर्फ तेजस्वी यादव और उनका अहंकार जिम्मेवार होगा.

भाजपा नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर हमला तेज करते हुए आगे कहा कि उनके अहंकार के कारण ही आज इनके कई दिग्गज नेता राजद छोड़कर जा चुके हैं और कई अन्य कतार में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ अनुभवहीन नेतृत्व के कारण जमीनी स्तर पर इनके कार्यकर्ताओं का मनोबल ध्वस्त हो चुका है. हकीकत में राजद में मची यह भगदड़ महागठबंधन के दलों के लिए खतरे की चेतावनी है.

राजीव रंजन ने आगे कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि जिस राजद के भरोसे वह एकाध सीटें जीतने का ख्वाब देख रहे हैं, वह एक डूबता हुआ जहाज बन चुका है. इनके साथ रहने से महागठबंधन के बाकी दलों के कार्यकर्ताओं में भी असंतोष फैल चुका है. फिर भी तेजस्वी यादव के रवैये में कोई बदलाव नहीं आ रहा है.

Also Read: लालू बताएं, बिहार के मजदूरों को पलायन के लिए किसने किया था मजबूर : सुशील मोदी

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel