25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशील मोदी का लालू प्रसाद पर निशाना, कहा- गरीबों को लालटेन युग से बाहर नहीं आने देना चाहता आरजेडी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि आईटी-वाईटी का मजाक उड़ाने वाले लालू प्रसाद जेल में हैं, लेकिन आज उसी आईटी-वाईटी से चलने वाले सोशल मीडिया के जरिये राजनीति कर रहे हैं. आईटी ( सूचना तकनीक) ने लाखों हुनरमंद युवाओं को तो रोजगार दिया ही, राजद के राजकुमार भी केवल आईटी (ट्विटर) के भरोसे अपनी छवि चमकाने में लगे हैं.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि आईटी-वाईटी का मजाक उड़ाने वाले लालू प्रसाद जेल में हैं, लेकिन आज उसी आईटी-वाईटी से चलने वाले सोशल मीडिया के जरिये राजनीति कर रहे हैं. आईटी ( सूचना तकनीक) ने लाखों हुनरमंद युवाओं को तो रोजगार दिया ही, राजद के राजकुमार भी केवल आईटी (ट्विटर) के भरोसे अपनी छवि चमकाने में लगे हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि आईटी, वर्चुअल रैली, ईवीएम और बुलेट ट्रेन का विरोध कर राजद ने बार-बार साबित किया कि वह गरीबों को लालटेन युग से बाहर नहीं आने देना चाहता. जैसे कुछ प्राणियों को अंधेरे से प्रीत और प्रकाश से बैर होता है, उसी तरह राजनीति में भी अंधेरापसंद लोग हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना काल में वर्चुअल रैली के जरिये ही संक्रमण से बचते हुए जनता से संवाद किया जा सकता है. राजद वर्चुअल रैली का विरोध कर रहा है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस भी वर्चुअल रैली कर रही है. लोकतंत्र बचाओ यात्रा का नाटक करने वाले क्या केवल भाजपा-जदयू की वर्चुअल रैली को रोकना चाहते हैं?

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel