दूसरे चरण में मतदाताओं का विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांग वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला. इन मतदाताओं की भले ही कमर झुक गई हो, बीमार हों और चलने-फिरने में असमर्थ हों, लेकिन फिर भी उन्होंने घर से निकलकर वोट किया.
दूसरे चरण के चुनाव में कोई बैसाखी के सहारे तो कोई अपने बेटों और पोतों के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा. ऐसे लोगों के उत्साह को देखते हुए लाइनों में लगे वोटरों ने भी इनके जज्बे को सलाम किया.
दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के उत्साह को देखते हुए लाइनों में लगे वोटरों ने भी इनके जज्बे को सलाम किया. उन्हें बिना किसी लाइन के वोट डालने दिया गया. ड्यूटी में लगे पुलिस और TIBP के जवानों ने भी इन वोटरों की मदद की
ड्यूटी में लगे पुलिस और TIBP के जवानों ने भी इन वोटरों की मदद की. मतदान केंद्रों पर कई बुजुर्ग मतदाता ऐसे भी दिखे जो 100 वर्ष के भी थें पर लोकतंत्र के पर्व में भाग लेना का उनका ऐसा जज्बा था कि उम्र वोट देने के राह में कोई बाधा न बन सकी.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. सूबे में शाम 5 बजे तक 49 फीसदी ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. आज हुए मतदान में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम देखे गये.
बुजुर्ग मतदाताओं की भले ही कमर झुक गई हो, बीमार हों और चलने-फिरने में असमर्थ हों, लेकिन फिर भी उन्होंने घर से निकलकर वोट किया.